railway group d 22 august 3rd shift question Science/GK
ग्रह क्यों नहीं चमकते : ग्रह पृथ्वी से बहुत नजदीक होता है। ग्रह से निकलने वाली प्रकाश कि किरणे वायुमंडल मे प्रवेश करती है। तो बहुत आंशिक अपवर्तन होता है।इसलिए ग्रह नहीं टिमटिमाते हैं
यदि किसी तार में धारा उर्ध्वाधर नीचे की दिशा में प्रवाहित हो रही है और पश्चिम से पूर्व की ओर एक चुंबकीय क्षेत्र लगाया जाता है तो तार पर बल की दिशा क्या होगी : दक्षिण
सोडियम जब जल से अभिक्रिया करता है तो क्या बनता है : सोडियम हाइड्रऑक्ससाइड और हाइड्रोजन
जब एक मैग्नीशियम रिबन हवा में जलाया जाता है तो कौन सा यौगिक बनता है : मैग्नीसियम ऑक्साइड
इलेक्ट्रिक हीटर किस कारण गर्म होता है : नाइक्रोम
पौधों में कार्बोहाइड्रेट किस रूप में संग्रहित होती है? : स्टार्च
Which has become the first state in India to launch AVGC center of excellence? : कर्नाटक
36वें राष्ट्रीय खेलों (National Games) का आयोजन गुजरात के कितने शहरो में आयोजन : 6
राम कृष्ण मिशन की स्थापना किसने की : स्वामी विवेकानंद
पंजाब नेशनल बैंक में किस बैंक का विलय हुआ : ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
पहली बार मारुती सुजुकी 800 कब लांच हुई : 14 दिसंबर 1983
बंधन बैंक की स्थापना कब हुई थी : 2001
नदी विसर्प(meander) कैसे बनाती है : मैदानी क्षेत्रों में नदी की धारा दाएं-बाएं, होते हुए प्रवाहित होती है और विसर्प बनाती है
चिपको आंदोलन किससे संबंधित था : वृक्षों की कटाई को रोकने के लिए विरोध
Which language is mostly spoken in Tripura? : बंगाली
How many articles and parts are there in Indian Constitution? : 395 articles in 22 parts and eight schedules
1st republic day of india कब मनाया गया : January 26, 1950
इनमे से कौन सा समूह सजातीय है : C२H6 और C३H8
5 ओम और 6 ओम के प्रतिरोध श्रेणी क्रम में जुड़े है, यदि वोल्टेज 6 वोल्ट हो तो धारा ज्ञात करो :
निम्न में से तापीय ऊर्जा की कौन सी इकाई नहीं है :
अपसारी लेंस (divergent lens) की फोकल लम्बाई 40 m है तो उसकी क्षमता ज्ञात करो :
वसा का पायसीकरण किसके द्वारा होता है : पित्त
जड़ो से नया पौधा किसमे बनता है : शकरकन्द
चालक तार में बल की दिशा किस नियम से ज्ञात की जाती है : फ्लेमिंग के बाए हाथ का नियम
गोलीय दर्पण की किरणे कब लंबवत आपतित है : वक्रता केंद्र से गुजरने पर
जब किसी चालक तार से धारा बाये से दाए शिरे में प्रवाहित होती है तो दायें सिरे से देखने पर चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा क्या होगी : एंटी क्लॉक वाइज
निम्न तत्वों में से किसकी परमाणु त्रिज्या ज्यादा है
कौन से उत्सर्जन अंग है : किडनी ,त्वचा,फेफड़े ,बड़ी आंत्र
अगर पेड़ पौधे प्रकाश संश्लेषण की जगह श्वसन ज्यादा करेंगे तो क्या होगा : ऑक्सीजन की कमी
जीन से संबंधित गलत कथन कौन सा है :
0 Comments