Micromax Canvas Infinity मोबाइल की पूरी जानकारी हिंदी में


Micromax Canvas Infinity 

Hello दोस्तों नमस्कार आज की इस पोस्ट में ,मै आपको बताऊंगा Micromax Canvas Infinity Smartphone Series के बारे में जोकि 22 August को लांच हो रहा है। इस मोबाइल की अभी से हर जगह चर्चा होने लगी है चाहे वो यूट्यूब हो या इंटरनेट। वैसे Micromax ने Officially इस स्मार्टफोन का नाम Announce नहीं किया है। लेकिन मिक्रोमक्स कंपनी ने 22 अगस्त को एक Launch Event रखा है जिसमे वो अपना मोबाइल लांच करेगी। Micromax कंपनी ने जो मोबाइल इमेज लांच की है उसके ऊपर लिखा है " Let's Put A Number Of Infinity -22 Autgust 2017-Block Your Date.

micromax-canvas-infinity-mobile-detailed-info-in-hindi

ऑनलाइन आकड़ो को देखते हुए इस स्मार्टफोन का नाम कैनवास इंफिनिटी होना चाहिए। हर कोई अपने-अपने तरीके से इस मोबाइल के बारे में बता रहा है। लेकिन इस स्मार्टफोन के बारे में 22 अगस्त को ही पता लगेगा की आखिर इस मोबाइल में क्या फायदे और नुकसान है। इस स्मार्टफोन के बारे अभी ज्यादा कुछ बताया नहीं है Micromax Company पर अपने इस मोबाइल की इमेज ट्रेलर को लांच कर दिया है।  जिसको देखकर बहुत कुछ Idea लग जाता है। अगर इस मोबाइल की स्क्रीन की बात करे तो इसमें 18:9 Ratio वाली Display होगी। 5.7 inch की स्क्रीन होगी। इस स्मार्टफोन में फ्रंट में होम बटन नहीं होगा। full Infinity रेंज में ऑन स्क्रीन नेविगेशन बटन Available होंगे। इस स्मार्टफोन की Image को देखकर लगता है की इस रेंज के सभी स्मार्टफोन small  width के होंगे। गैजेट एक्सपर्ट के मुताबिक Micromax Company Samsung Galaxy S8 और सैमसंग गैलेक्सी S8+ को सीधी टक्कर देने के लिए लांच कर रही है। 


micromax-canvas-infinity-specification



उम्मीद है दोस्तों आप सभी को आज का ये Micromax Canvas Infinity Mobile Information in Hindi  का आर्टिकल आपको  पसंद आया होगा अगर इससे Related कोई Question है आपका तो आप नीचे Comment  कर सकते है और अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ facebook,twitter,Linkedin etc. social site पर शेयर करे।

Post a Comment

1 Comments

  1. Bhai bahut achhi jankari di aapne Micromax Infinity ki Thank You

    ReplyDelete