Happy Independence Day 2017
15 अगस्त का दिन एक ऐसा दिन है ये जब भी आता है आँखों में आंसू आ ही जाते है यही वो दिन है जिस दिन हमारे वीर देशभक्तो ने अपने प्राणो की आहुति देकर हमारे इस प्यारे वतन को ब्रिटिश सरकार की बेड़ियों से मुक्त किया था। वो भी किसी के लाल सपूत थे जो इस देश को आज़ाद कराने के लिए हसते-2 फाँसी पर लटक गये। उनको भी अपने प्राणो से प्रेम था लेकिन उन्होंने अपने प्राणो की आहुति सिर्फ इसलिए दी थी ताकि हम लोग स्वतंत्रतापूर्वक घूम सके। उन लोगो ने हमारे लिए इतना सबकुछ किया इसलिए दोस्तों हमारे उन प्यारे भाईयो को याद करना हमारा फ़र्ज़ है।
Aye Mere Vatan Ke Logo Lyrics /ऐ मेरे वतन के लोगों
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो.. कुछ याद उन्हें भी कर लो..
जो लौट के घर न आए
ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़ुरबानी
ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़ुरबानी
जब घायल हुआ हिमालय खतरे में पड़ी आज़ादी
जब तक थी साँस लड़े वो.... फिर अपनी लाश बिछा दी
संगीन पे धर कर माथा सो गये अमर बलिदानी
जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़ुरबानी
जब देश में थी दीवाली वो खेल रहे थे होली
जब हम बैठे थे घरों में वो झेल रहे थे गोली थे
धन्य जवान वो अपने थे धन्य वो उनकी जवानी
जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़ुरबानी
कोई सिख कोई जाट मराठा
कोई गुरखा कोई मदरासी
सरहद पर मरनेवाला..
सरहद पर मरनेवाला हर वीर था भारतवासी
जो खून गिरा पर्वत परवो खून था हिंदुस्तानी
जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़ुरबानी
थी खून से लथ-पथ काया
फिर भी बन्दूक उठाके दस-दस को एक ने मारा
फिर गिर गये होश गँवा के
जब अन्त-समय आया तो कह गए के अब मरते हैं
खुश रहना देश के प्यारों.. खुश रहना देश के प्यारों
अब हम तो सफ़र करते हैं क्या लोग थे वो दीवाने
क्या लोग थे वो अभिमानी
जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़ुरबानी
तुम भूल न जाओ उनको इस लिये कही ये कहानी
जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़ुरबानी
जय हिन्द जय हिन्द जय हिन्द की सेना
जय हिन्द जय हिन्द जय हिन्द।"
15 अगस्त आखिर क्यों मनाया जाता है ?
बहुत से लोग ऐसे भी है जिनको ये भी नहीं पता की आखिर 15 अगस्त क्यों मनाया जाता है। वही कुछ लोग ऐसे भी है जिनको गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में अंतर तक पता नहीं होता तो चलो दोस्तों कोई बात नहीं मै इस पोस्ट में विस्तार में इसके बारे में बताता हूँ। 15 अगस्त को स्वतंत्रता मनाया जाता है क्योकि 15 August 1947 इसी दिन हमारा देश ब्रिटिश सरकार से आजाद हुआ था। हमारे देश का संविधान 26 नवंबर 1949 तक तैयार हो गया था। और 26 जनवरी 1950 को इस संविधान को Launch किया। इसी कारण 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते है।
Essay On 15 August -15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस ) पर निबंध :-
15 August 1947 एक ऐसा दिन जब हमारे भारत देश को ब्रिटिश सरकार से पूर्णत आजादी मिल गयी। ये आजादी हमें मुफ्त में नहीं मिली।इस आजादी को पाने के लिए हमारे देश के काफी वीर देशभक्तो ने बलिदान दिया था। दोस्तों आज के समय में हम कल्पना भी नहीं कर सकते की हमारे देश के उन नौजवानो ने कितनी मुसीबतो का सामना किया था। 1857 से लेकर 1947 तक अंग्रेजो के खिलाफ भीषण संघर्ष किया और अंग्रेज सरकार ने भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश की थी की ये क्रांति रुक जाये लेकिन हमारे देश के सभी वीर सपूतो ने भी ठान लिया था की अब तो किसी भी तरह देश आजाद कराना है चाहे हमारे प्राण ही क्यों न चले जाये। अब नहीं सहनी इन अंग्रेजो की गुलामी और हमारे वीर देशभक्तो की ये मेहनत रंग लायी और 15 August 1947 को हमारा देश ब्रिटिश सरकार से पूर्णत: आजाद हो गया। हम भगत सिंह ,चंद्रशेखर आजाद जैसे देशभक्तो को कैसे भूल सकते है जिन्होंने बहुत ही कम उम्र इस देश की आजादी के लिए अपने प्राणो की आहुति तक दे दी। इस आजादी को पाने के लिए गांधी जी का भी बहुत बड़ा योगदान है। महात्मा गाँधी ही एक मात्र ऐसे नेता थे जिन्होंने अहिंसा के रास्ते पर चलकर ब्रिटिश सरकार को हिला कर रख दिया। हम कैसे नेताजी सुभाष चंद्र बोष को भूल सकते है जिन्होंने IAS की नौकरी छोड़कर अंग्रेजो के खिलाफ मोर्चा छेड़ने के लिए "आजाद हिन्द फ़ौज" का गठन किया। और सभी लोगो को संबोधित करते हुए कहा की "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा "
इसके अलावा और भी बहुत से वीर सपूत थे जिनका नाम इतिहास के पन्नो में कही भी नहीं है। लेकिन हम उनके बलिदान को भी नहीं भुला सकते। क्योकि उनके बिना हमको ये आजादी नहीं मिल सकती थी। आज के दिन मै उन वीर सपूतो को नमन करता हूँ।
Kar Chale Hum Fida Lyrics in hindi
कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
हां हां…
साँस थमती गई नब्ज़ जमती गई
फिर भी बढ़ते कदम को न रुकने दिया
कट गये सर हमारे तो कुछ ग़म नहीं
सर हिमालय का हमने न झुकने दिया
मरते मरते रहा बाँकापन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
कर चले हम फ़िदा…
ज़िंदा रहने के मौसम बहुत हैं मगर जान देने की रुत रोज़ आती नहीं
हुस्न और इश्क़ दोनों को रुसवा करे
वो जवानी जो खूँ में नहाती नहीं
आज धरती बनी है दुल्हन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
कर चले हम फ़िदा…
राह क़ुर्बानियों की न वीरान हो
तुम सजाते ही रहना नये क़ाफ़िले
फ़तह का जश्न इस जश्न के बाद है
ज़िंदगी मौत से मिल रही है गले बांधलो अपने सर से कफ़न साथियों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों कर चले हम फ़िदा।
Dil Diya hai Jaan Bhi Denge Lyrics in hindi
मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू तेरा सब कुछ मैं,
मेरा सब कुछ तू हम्म्म आ आ….
मेरा सब कुछ तू हम्म्म आ आ….
हर करम अपना करेंगे...
ऐ वतन तेरे लिए दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए..
हर करम अपना करेंगे…
तू मेरा कर्मा, तू मेरा धर्मा तू मेरा अभिमान है
ऐ वतन महबूब मेरे तुझपे दिल क़ुर्बान है...
हम जिऐंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए..
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, हमवतन, हमनाम हैं ..
जो करे इनको जुदा मज़हब नहीं इल्जाम है
हम जिऐंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए आ आ…
तेरी गलियों में चलाकर नफ़रतों की गोलियां लूटते हैं
कुछ लुटेरे दुल्हनों की डोलियां लुट रहे है
आप वो अपने घरों को लूट कर खेलते हैं
बेखबर अपने लहू से होलियां हम जिऐंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए.........
हर करम अपना करेंगे…
तू मेरा कर्मा, तू मेरा धर्मा तू मेरा अभिमान है
ऐ वतन महबूब मेरे तुझपे दिल क़ुर्बान है...
हम जिऐंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए..
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, हमवतन, हमनाम हैं ..
जो करे इनको जुदा मज़हब नहीं इल्जाम है
हम जिऐंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए आ आ…
तेरी गलियों में चलाकर नफ़रतों की गोलियां लूटते हैं
कुछ लुटेरे दुल्हनों की डोलियां लुट रहे है
आप वो अपने घरों को लूट कर खेलते हैं
बेखबर अपने लहू से होलियां हम जिऐंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए.........
उम्मीद है दोस्तों आप सभी को आज का ये Brief Essay and Hindi Lyrics on Independence day Special का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर इससे Related कोई Question है आपका तो आप नीचे Comment कर सकते है और अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ facebook,twitter,Linkedin etc. social site पर शेयर करे।
3 Comments
बेहतरीन लेख ... तारीफ-ए-काबिल ... Share करने के लिए धन्यवाद। :)
ReplyDeletethank u dost HindIndia
ReplyDeleteKar Chale hum Fidaa jane tan sathiye ab tumhare hawale watan sathiyo............Super Lyrics
ReplyDelete