BLUE WHALE:-
Hello दोस्तों नमस्कार आज की इस पोस्ट में बात करने वाला खूनी गेम की जिसकी वजह से काफी लोगो की मौत हो गयी है ,जी आज मैं बात करने वाला "Blue Whale" गेम के बारे में। दोस्तों ये गेम बहुत ही खतरनाक है,इस गेम की वजह से सोशल साइट्स पर हड़कंप मचा हुआ है दरअसल ये गेम लोगो को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करता है इस गेम में कुछ ऐसे टास्क होते है जो लोगो को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर देते है दरअसल इस गेम की शुरुआत रूस देश में हुई है और धीरे-2 ये गेम दूसरे देशो में भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इस गेम की वजह से रूस में 120 से भी ज्यादा बच्चो की मौत हो गयी है और ये मौतों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है इस गेम को बनाने वाले "फिलिप" को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।The Game Of Death "Blue Whale" Blue Whale Challenge क्या है ?
Blue Whale एक गेम है जिसको The Game Of Sucide के नाम से भी जाना जाता है। रूस के Phillip Budeikin नाम के शख्स ने इस गेम को बनाया है इस सख्स के मुताबिक ये गेम उसने उन लोगो के लिए बनाया है जो जिंदगी से परेशान हो गए है और आत्महत्या करना चाहते है। इस शख्स को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है इस गेम में खेलने वाले को कुछ टास्क दिए जाते है.इस गेम में कुल 50 Levels है आखिरी Level में player को Sucide करना पड़ता है। इस गेम में Daily 1 Task मिलता है। जब Player गेम ख़त्म कर लेता है तो उसको गेम Owner के पास फोटो भेजनी होती है.अगर वो प्लेयर गेम जीत लेता है तो उसको "YES" लिखना होता है पैरो में ,अगर प्लेयर गेम हार जाता है तो उसको अपने आपको चाकू से कई बार प्रहार करने का भी इस चैलेंज का हिस्सा है ब्लेड से और इस गेम के आखिरी लेवल में प्लेयर को आत्महत्या करनी होती है।
Blue Whale Challenge गेम को कैसे डाउनलोड कर सकते है :-
Blue Whale Game प्ले स्टोर,IOS स्टोर कही भी उपलब्ध नहीं है ये गेम Instagram ,Social Sites यूजर को टारगेट करता है,आप इस गेम को ऑनलाइन लिंक के द्वारा Download कर सकते हो,इसके बाद जब आप इस गेम को Access करोगे तो daily आपको 1 टास्क मिलेगा और जैसे-2 आप इन टास्क को Complete करते हुए जाओगे तो Difficulty Level भी बढ़ता हुआ जायेगा जोकि 50 दिन तक मिलेंगे और लास्ट वाले लेवल में sucide करना होगा।
आखिर Blue Whale 50 Days Challenge क्या है ?
तो चलो दोस्तों अब मै उन सभी मौत के 50 चैलेंजेज के बारे में आपको बताता हूँ जो इस गेम को "The Game Force For Sucide" बनाता है।
1.हाथो में 3 Lines खींचना।
2. L 40 ड्रा करे
3.Status में अपडेट करे "I AM WHALE"
4.हाथो पर Whale लिखे / चित्र बनाये
5.Morning में 4:20 बजे उठकर हॉरर वीडियो देखना।
6.पेपर पर whale का चित्र बनाये।
7.ब्लेड के द्वारा L57 बनाना।
8.अगर आप Whale बनाने के इच्छुक हो तो पैरो पर "Yes" लिखो ,अगर इच्छुक नहीं हो हाथो पर बहुत सारे Cut के निसान लगाए।
9.अपने डर को जीत लो।
10.सुबह 4:20 बजे छत पर जाए।
11.Full Day डरावनी वीडियो देखते रहे।
12.अपने हाथो में सुई से छेद करे।
13.अपने होठों को काट दो।
14.सिर्फ वो ही म्यूजिक सुने जो गेम ओनर आपके पास Send करे।
15.छत के ऊपर जाए और नंगे पैर बैठे।
16.क्रेन पर चढ़ जाये।
17.Secret Mission
18.आपके भरोसे की परीछा।
19.अपने आप को चोट पहुँचाये।
20.घर के ऊपर जाये और कोने में खड़े हो जाये।
21.Skype पर किसी Whale से चैटिंग करे।
22.किसी से बात न करे
23.Whale से मुलाकात।
24.अपने मरने का दिन Decide करे और उस वायदे पर अटल रहे।
25.आज ही प्रण लेले की आप Whale है।
26.सुबह 4:20 बजे रेल की पटरी की तरफ जाये
27.कोडेड वर्क
28.घर के पास जो ब्रिज है वहाँ पर जाकर कोने में खड़े हो जाये।
29.कोडेड वर्क करे
30-49.Daily 4:20 बजे उठे गेम ओनर द्वारा जो म्यूजिक भेजा है उसे सुनो हॉरर वीडियो देखे ,Daily Whale से बात करे और रोजाना हाथो में Cut का निशान बनाये।
50.Sucide Day ,इस दिन बच्चे पर Sucide करने के लिए दबाव बनाया जाता है गेम ओनर बोलता है की उसके पास प्लेयर की Family की Full Information है वो उन्हें नुक्सान पहुँचा सकता है। फिर क्या होता है डिप्रेशन में बच्चा आत्महत्या कर लेता है।
ये गेम दिन-प्रतिदिन बहुत तेजी से फैल रहा है इसको वजह से अभी तक बहुत से बच्चो की मौत हो गयी है मेरा उन माता-पिता से आग्रह है जिनके बच्चे पूरे दिन मोबाइल या कम्प्यूटर में लगे रहते है,कि आप अपने बच्चो की Activity पर जरूर नजर रखे की आपका बच्चा इंटरनेट की दुनिया में आखिर कर क्या रहा है। ये तो सिर्फ एक गेम ही हो गया इसके अलावा भी बहुत सी खतरनाक Activity है जिनकी वजह से आपका बच्चा मुसीबत में पड़ सकता है।
उम्मीद है दोस्तों आप सभी को आज का ये Blue Whale Game Kya hai Aur Blue Whale me Challenge kya hai का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर इससे Related कोई Question है आपका तो आप नीचे Comment कर सकते है और अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ facebook,twitter,Linkedin etc. social site पर शेयर करे।

0 Comments